बीबीए की छात्रा कर रही थी ड्रग्स का धंधा, फ्लिपकार्ट के लिफाफे से हो रही थी ड्रग्स की सप्लाई, 4 गिरफ्तार
आरोपी फ्लिपकार्ट के लिफाफों में गांजा और चरस को रखकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सेक्टरों, कम्पनियों और यूनिवर्सिटी में गांजा व चरस को ग्राहकों को सप्लाई करते थे
न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश। नोएडा। राजेश शर्मा। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले की नोएडा पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ब्रांड के लिफाफे का उपयोग करके गांजा और चरस की तस्करी करते थे। थाना बीटा-2 पुलिस और स्वाट टीम ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बीटा-2 पुलिस टीम और स्वाट टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान चिंटु ठाकुर निवासी बुलंदशहर, बिट्टू उर्फ कालू निवासी बुलंदशहर, जयप्रकाश निवासी बलिया और एक महिला आरोपी वर्षा निवासी ग्रेटर नोएडा ओमिक्रोन-3 के तौर पर हुई है।
पुलिस को इनके कब्जे से 20 किलो 390 ग्राम अवैध गांजा, 400 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ है। इसके अलावा पुलिस को घटना में इस्तेमाल एक कार, 148 फ्लिपकार्ट कम्पनी के लिफाफे, 38 पैकिंग पॉलीथिन, 4 मोबाइल फोन और एक ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है।
पुलिस ने बताया आरोपी वर्षा और जयप्रकाश एक दिन में 40 से 50 पुड़ियों की सप्लाई कर देते हैं। प्रत्येक पुड़िया का वजन 10 ग्राम, 20 ग्राम व 50 ग्राम होता था। पकड़े जाने के डर से आरोपी फ्लिपकार्ट के लिफाफे का उपयोग करते थे। ताकि उन पर किसी को संदेह न हो। आरोपी फ्लिपकार्ट के लिफाफों में गांजा और चरस को रखकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सेक्टरों, कम्पनियों और यूनिवर्सिटी में गांजा व चरस को ग्राहकों को सप्लाई करते थे।
इनका पेमेंट आनलाइन किया जाता है और पैसे बिन्टू के खाते में आते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से बरामद गांजे की सप्लाई चैन के सम्बन्ध में गहनता से जानकारी की जा रही है। इसके अलावा फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास जारी है। आरोपी युवती बीबीए की छात्रा बताई जा रही है जिसकी और डिटेल निकाली जा रही है।