जी लिट्रा वैली स्कूल में मनाया बसंत पंचमी महोत्सव

भिवानी, (ब्यूरो): जी लिट्रा वैली स्कूल में बसंत पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में भक्ति गीतों की गूंज रही। छात्रों ने संगीत, नृत्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर बसंत के आगमन का स्वागत किया। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. सुमन यादव ने छात्रों को बसंत पंचमी के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व ज्ञान, कला और नई ऊर्जा का प्रतीक है, जो हमें सकारात्मकता और रचनात्मकता की ओर प्रेरित करता है। इस अवसर पर विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड एसके हलवासिया, अमन सर्राफ एवं दिव्या भी उपस्थित रही। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा दी और इस आयोजन की सराहना की। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को बधाई दी गई। विद्यालय ने भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।