हरियाणा

समाज के उत्थान में बैंकों की होती है बहुत बड़ी भूमिका: डीसी गुप्ता

भिवानी, (ब्यूरो): सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा तृतीय वरिष्ठ सदस्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। भिवानी के डीसी साहिल गुप्ता ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में डीसी साहिल गुप्ता की माता प्रोमिला गुप्ता भी मौजूद रहीं। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश सरदाना ने की तथा बैंक के प्रथम सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक योगेश शर्मा व चरणजीत खुराना ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। भिवानी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद सिंगल विशेष आमंत्रित के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन पूर्व चीफ मैनेजर घनश्याम शर्मा ने किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीसी साहिल गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के जीवन उत्थान के लिए अनेक ऋण संबंधित कल्याणकारी योजनाएं बैंकों के माध्यम से क्रियान्वित की जाती हैं जिनमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विशेष योगदान रहा है। जरूरतमंदों की मदद करना एक सेवा का कार्य है। उन्होंने कहा कि समाज और देश के उत्थान में बैंकों का बहुत बड़ा योगदान होता है जिसमे ग्रामीण बैंक उल्लेखनीय भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी स्वयं की शिक्षा दीक्षा एवं सामाजिक स्टेटस में हरियाणा ग्रामीण बैंक की महती भूमिका है। उन्होंने सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी और कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे सेवा निवृति उपरान्त भी बैंक से जुड़े रहे और बैंक के माध्यम से सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में उनका मार्गदर्शन करे। ग्रामीण बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रधान एमपी कौशिक ने अपने स्वागतीय उद्बोधन में सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत किया और बताया कि बैंक की रिटायर्ड कर्मचारी एवं अधिकारी पेंशनर्स एसोसिएशन प्रति वर्ष अपने वरिष्ठ पेंशनर्स को सम्मानित करती है, उसी श्रृंखला में तृतीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 35 वरिष्ठ कर्मचारियों व अधिकारियों को जीवन के 70 वर्ष पूर्ण करने उपरान्त सपरिवार सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुरेश चंद्र भाटिया, ओपी अरोड़ा,सर्जन सिंह, बलराज कपूर, ईश्वर चंद्र गौड़, ओपी यादव, आरसी चौधरी, सुभाष गोयल, राजपाल सांगवान, सतीश धनखड़, हरपाल सिंह मल्हान, सज्जन गौतम, जगमेंद्र शर्मा, कुसुम शर्मा, नीलिमा यादव, निर्मला शर्मा , सरोज सौपर्णा व वीराबाई की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button