हरियाणा

बैंक मैनेजर ही ठग निकला, रोजगार दिलवाने के नाम पर हड़पे एक करोड़ रुपये, चार पर मामला दर्ज

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । जीन्द । नगर संवाददाता । हरियाणा के जींद में  Jind Haryana नरवाना में यूनियन बैंक Union Bank के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों ने बेरोजगारों को लोन दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी की। इसमें नरवाना शहर थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी Fraud का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर थाना नरवाना पुलिस Narwana Police को दी शिकायत में टोहाना निवासी मुकेश, नरवाना निवासी नीलम, बडनपुर निवासी सोनू, हांसी निवासी अंजू, गुरदीप सैंथली और गगनदीप दबलैन ने संयुक्त रूप से पुलिस को शिकायत दी । कहा कि वह सभी बेरोजगार हैं और उन्हें अपना काम-धंधा शुरू करने के लिए लोन की जरूरत थी।
इसी दौरान उन्हें सैंथली गांव का नरेश मिला और उसने कहा कि नरवाना यूनियन बैंक के मैनेजर Bank Manager से उसकी अच्छी जान पहचान है। वह कमीशन लेकर लोन दिला देगा। उन्होंने कमीशन देने की हामी भर ली। नरेश ने उन्हें अपने-अपने आधार कार्ड लेकर आने को कहा। सभी पीड़ित अपने आधार कार्ड लेकर बैंक की शाखा में पहुंचे जहां बैंक मैनेजर Bank Manager राजेश नेहरा व कर्मचारी राकेश, सुधीर और अशोक आदि ने उनसे फार्म पर साइन करवा लिए और कहा कि कोटेशन के आधार पर उन्हें लोन मिलेगा। पीड़ितों के अनुसार, बैंक ने अपने स्तर पर ही कोटेशन आदि लगाकर पीड़ितों के नाम से लोन मंजूर करवा कर पैसा हड़प कर लिया। लोन की सिक्योरिटी के रूप में उनसे कुछ पैसा लिया गया था। इस शिकायत के आधार पर नरवाना के डीएसपी DSP Narwana ने जांच की तो एक मामला उनके संज्ञान में आया।
चमेला कॉलोनी निवासी सतवीर की शिकायत के अनुसार, जब उसकी जांच की गई तो पाया गया कि उसमें जींद के पुराना हांसी रोड स्थित गुप्ता मशीनरी स्टोर Gupta Machinery  की कोटेशन लगाया गया था और उसी के खाते में पैसे गए हैं। गुप्ता मशीनरी स्टोर के मालिक ने मशीन दिया जाना स्वीकारा, लेकिन सतवीर ने कोई मशीन मिलने या रोजगार शुरू होने से मना किया। इसके बाद पुलिस ने बैंक का रिकॉर्ड खंगाला तो पाया गया कि बैंक मैनेजर  Bank Manager ने 22 जुलाई 2022 को नरवाना के इंडस्ट्रियल एरिया Industrial Area Narwana  में प्लॉट नंबर 33 पर विजिट कर मशीन स्थापित होना बताया गया है जबकि प्लाॅट के मालिक राहुल पुत्र जैलीराम वासी शक्तिनगर नरवाना ने कहा कि उसने न तो कभी यह प्लाट किराये पर दिया है और न ही उसके पास कोई मशीन आई है।
राहुल ने पुलिस को बताया कि जो तारीख बैंक मैनेजर ने अपनी विजिट की दिखाई है, उस तारीख में उसके प्लाॅट पर निर्माण चल रहा था। डीएसपी DSP Narwana की जांच के बाद नरवाना शहर थाना पुलिस ने इस मामले में बैंक मैनेजर Bank Manager राजेश नेहरा, राकेश, सुधीर व अशोक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button