भारत पर बांग्लादेश का आरोप, ICC के जवाब के बाद भी जिद में कायम

बांग्लादेश ICC को मनाने की एक और कोशिश करने का मन बना रहा है. वो फिर से ICC को अपने फैसले पर विचार करने को कहने वाला है. क्योंकि, बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर डॉक्टर आसिफ नजरूल का कहना है कि सवाल सिर्फ सुरक्षा का नहीं, देश की गरिमा का भी है. ऐसे में उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले श्रीलंका में ही खेलने की अपनी बात दोहराई है. आसिफ नजरूल की ही सलाह पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने T20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों के वेन्यू को बदलने की मांग की थी. उसने ईमेल कर ICC से अपने मुकाबले श्रीलंका शिफ्ट करने की डिमांड रखी थी, जिसमें ICC खारिज कर चुका है.
सवाल सुरक्षा नहीं, देश की गरिमा का भी
स्पोर्ट्स एडवाइजर डॉक्टर आसिफ नजरूल ने कहा कि ICC का जवाब मिला और पढ़कर लगा जैसे वो पूरी तरह से बांग्लादेशी क्रिकेटर के भारत में सुऱक्षा से जु़ड़े मसले को लेकर वाकिफ नहीं है. मुझे लगता है कि ये सिर्फ सुरक्षा का मसला नहीं है बल्कि देश की गरिमा का मामला भी बन गया है. भारत ने बांग्लादेश की बेइज्जती की है. हम अभी भी इसे सिर्फ सुरक्षा के नजरिए से देख रहे हैं.
ICC ने ठुकरा दी थी बांग्लादेश की मांग
T20 वर्ल्ड कप 2026 के तय शेड्यूल के मुताबिक बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज पर 4 मुकाबले भारत के दो शहरों- कोलकाता और मुंबई- में खेलने हैं. IPL से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC को किए ईमेल में अपने इन्हीं वेन्यू को बदलने की मांग की थी. जवाब में ICC ने उनसे कहा कि उन्हें अपने मुकाबले तय शेड्यूल के मुताबिक ही खेलने होंगे.
ICC को मनाएगा बांग्लादेश, श्रीलंका में ही खेलना चाहता है WC
लेकिन, लगता है बांग्लादेश ICC का जवाब मानने को तैयार नहीं है. बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर डॉक्टर आसिफ नजरूल ने कहा कि वो कोई समझौता करने के मूड में नहीं हैं. क्योंकि सवाल खिलाड़ियों की सुरक्षा, बांग्लादेश की सुरक्षा और बांग्लादेश की गरिमा से जुड़ा है. हम क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं पर भारत में नहीं, श्रीलंका में, जो कि टूर्नामेंट का एक और वेन्यू है. उन्होंने कहा कि हम अभी भी अपनी बात पर अडिग हैं क्योंकि हमें लगता है कि इस मसले पर हम ICC को समझाने और उसे मनाने में कामयाब रहेंगे.




