कुएं में कूदी बहू, फिर जेठ भी कूदा; दोनों की मौत, सामने आई चौंकाने वाली वजह

उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां मंगलवार के दिन एक महिला का परिवार में झगड़ा हुआ. वो गुस्से में तमतमाते हुए घर सि निकल गई. फिर कुएं में उसने छलांग लगा दी. पीछे घर वाले भी आ रहे थे. जेठ भी फिर बहू को बचाने के लिए कुएं में कूद गया. मगर दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
पुलिस ने परिजनों और लोगों की मदद से दोनों को कड़ी मशक्कत कर कुएं से बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. दोनों मरने वालों की पहचान कविता (32) और नरेंद्र (40) के रूप में हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मामले में पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने कहा- मामला घरेलू विवाद का है. घर में लड़ाई हुई तो महिला पास के कुएं में कूद गई. उसे बचाने के चक्कर में जेठ ने भी कुएं में छलांग लगाई. वो उसे बचाने की कोशिश कर रहा था. मगर वहां जहरीली गैस होने के कारण दोनों बेसुध हो गए. हमें मामले की जानकारी हुई तो एक टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को कुएं से बाहर निकाला गया. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया. मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में जांच जारी है. वहीं, परिवार के दो लोगों की एक साथ मौत से मातम पसर गया है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.