बहल ग्राम पंचायत द्वारा लोहार समाज को प्रदान की दो कनाल भूखंड

बहल, (अजीत सिंगल): बहल ग्राम पंचायत द्वारा लोहार समाज को प्रदत्त दो कनाल भूखंड पर चारदिवारी निर्माण को लेकर सोमवार को भूमि पूजन करवाया गया। सरपंच साधुराम पनिहार के हाथों विधिवत भूमि पूजन करवा कर नींव का पत्थर रखवाया गया। इस अवसर पर सरपंच साधु राम पनिहार ने कहा कि महाराणा प्रताप के संघर्षशील वंशज आज भी उन्ही की बताई शिक्षा के अनुयाई है और पूरा देश व समाज उनकी कार्य शैली से प्रभावित है। बहल जैसे 36 बिरादरी समाज के कस्बे व गांवों में लोहार समाज का भी महत्वपूर्ण भागीदारी व सहयोग इस दौर में भी बरकरार है और समाज का अभिन्न अंग भी है। बेशक तेजी से समाज में बदलाव आए हैं। लेकिन लोहार समाज आज भी हमारे समाज के विभिन्न कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं। लोहार समाज ने भी शिक्षा व तकनीक के क्षेत्र में विकास हुआ है युवा पीढ़ी पढ़ लिख रही है। बावजूद इसके हमारे दिनचर्या के बहुतेरे काम आज भी निर्भर कर रहे हैं। ग्राम पंचायत में समाज के मान सम्मान को लेकर दो कनाल का भूखंड नियम अनुसार आवंटित किया है। जिस पर समाज के नाम पर धर्मशाला चौपाल बनाने का काम हो सकेगा। इस अवसर पर समाज के पालाराम, जयमल सिंह, बीरसिंह उर्फ बीरू, महेंद्र, दीपक चौधरी, विनोद उर्फ उम्मेद, किशोरीलाल, कालूराम, महावीर, सुनील, विनोद, पवन, राजेश, रामभगत, सुभाष, सुरेश, मुंशी राम, फूल सिंह, सुरेंद्र सीटू, कृष्ण तथा संजय सहीत अनेक को लोग मौजूद रहे।