हरियाणा

बहल बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल में मनाया कारगिल विजय दिवस

बहल,(अजीत सिंगल): बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल बहल में 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी भिवानी के निर्देशन और विद्यालय के एनसीसी प्रभारी जोगेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विविध राष्ट्रभक्ति पूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक संगठित तिरंगा यात्रा से हुई, जिसे मानव कल्याण हॉस्पिटल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शर्मिला बूरा, कैप्टन दिलबाग सिंह तथा एनसीसी प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर, राष्ट्रभक्ति के गगनभेदी नारों के साथ गर्व एवं उत्साह से परिपूर्ण मार्च किया। यह यात्रा समस्त परिसर को राष्ट्रप्रेम, ऊर्जा और वीरता से सराबोर कर गई। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में पोस्टर निर्माण एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने कारगिल युद्ध, भारतीय सेना की वीरता और राष्ट्रीय एकता जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मकता, विचारशीलता और भावनात्मक जुड़ाव का परिचय दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार झाझरिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि हमारा आज, हमारे वीर शहीदों के त्याग, साहस और बलिदान का परिणाम है। एक विशेष पहल के रूप में एक पेड़ सैनिकों के नाम अभियान भी चलाया गया, जिसके अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स, उप-प्रधानाचार्या सरस्वती दीक्षित, प्रधानाचार्य राजेश कुमार झाझरिया तथा 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कैप्टन दिलबाग सिंह द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के समापन पर बीआरसीएम शिक्षण समिति के निदेशक डॉ. एस. के. सिन्हा ने भी अपना प्रेरणादायक संदेश प्रेषित किया।

Related Articles

Back to top button