हरियाणा

बहादुरगढ़: बहू से दोस्ती के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, पार्टी का झांसा देकर ले गए दोस्त

बहादुरगढ़  : बहादुरगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते युवक को सुनसान जगह पर ले जाकर उसे खूब पीटा गया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे डंडों से पीटते हुए की वीडियो भी बनाई। ये वीडियो पीड़ित के ही फोन में रिकॉर्ड की गई। करीब 5 मिनट तक उसे खूब पीटा गया। इसके बाद उसे धमकी दी गई कि अगर वह इस बारे में किसी को कुछ बताएगा, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। आरोपियों के चुंगल से छुटकर पीड़ित किसी तरह घर पहुंचा। इसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक गांव जसौर खेड़ी निवासी जतिन ने आसौदा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 जनवरी 2026 को वह अपने घर पर मौजूद था। शाम करीब 4:30 बजे उसका दोस्त रजनेश उर्फ छोटा बाइक लेकर उसके पास आया और बस स्टैंड तक घूमने चलने को कहा। इसके बाद दोनों गांव के बस स्टैंड पहुंचे, जहां कुछ समय बाद उनके अन्य दोस्त हरीश और नितिन दोनों निवासी गांव आसौदा भी वहां आ गए।

पुलिस को दी शिकायत में जतिन ने बताया कि हरीश ने रजनेश से मोटरसाइकिल ले ली और तीनों जसौर खेड़ी स्थित जतिन के घर पहुंचे। वहां से जतिन 500 रुपए लेकर हरीश और नितिन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव आसौदा के पास बनी पानी की डिग्गी पर चले गए। आरोप है कि वहां बैठकर उन्होंने शराब पी। शाम करीब 5 बजे, हरीश और नितिन ने अपने हाथों में लकड़ी के डंडे उठा लिए और जतिन से कहा कि उसने पहले उनके घर की बहू से दोस्ती की थी, जिसका बदला वे आज उससे लेंगे। इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से जतिन के पूरे शरीर पर डंडों से हमला कर दिया।

आरोप है कि हमलावरों ने जतिन के ही मोबाइल फोन से उसकी पिटाई का वीडियो भी बनाया। पीड़ित के अनुसार जब वह जान बचाकर वहां से भागने लगा तो आरोपियों ने उसका रास्ता रोक लिया, उसे जमीन पर गिरा दिया और फिर से मारपीट की। इस दौरान उसे धमकी दी गई कि यदि उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी तो उसे जान से मार दिया जाएगा। किसी तरह जान बचाकर जतिन घर पहुंचा और पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। इसके बाद उसके चाचा अजीत उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ लेकर पहुंचे, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।

मेडिकल रिपोर्ट में जतिन के शरीर पर कुल पांच चोटें पाई गईं। पैरों पर चोटों के ज्यादा निशान हैं। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित के बयान लिए। पुलिस ने पीड़ित के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115, 126, 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button