हरियाणा

गणतंत्र दिवस पर बहादुरगढ़ पुलिस अलर्ट: संवेदनशील इलाकों और दिल्ली बॉर्डर पर बढ़ाई गई निगरानी

बहादुरगढ़ : गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र बहादुरगढ़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा सहित शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है।

बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों की गहन जांच की गई। यात्रियों के सामान को भी बारीकी से चेक किया जा रहा है।

सुरक्षा के लिहाज से यात्रियों को संदिग्ध वस्तुओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न होने तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। वहीं पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Related Articles

Back to top button