अन्तर्राष्ट्रीयएक्सक्लूसिव खबरें

चुनाव से पहले जस्टिन ट्रूडो के लिए बुरी खबर, तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी पार्टी : सर्वे

45वां कनाडाई संघीय चुनाव से पहले कनाडा के मौजूदा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रडो के लिए झटका देने वाली खबर आई है। इलेक्शन से पहले ट्रूडो की लोकप्रियता लगातार गिर रही है, जिसका खामियाजा उन्हें आगामी चुनावों में भुगतना पड़ सकता है।

इंटरनैशनल डैस्क : 45वां कनाडाई संघीय चुनाव से पहले कनाडा के मौजूदा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रडो के लिए झटका देने वाली खबर आई है। इलेक्शन से पहले ट्रूडो की लोकप्रियता लगातार गिर रही है, जिसका खामियाजा उन्हें आगामी चुनावों में भुगतना पड़ सकता है। अबेकस डेटा का एक सर्वे सामने आया है, जिसके अनुसार ट्रूडो की लिबरल पार्टी तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी। उनकी पार्टी सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाएगी।

पोल के मुताबिक, कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलिव्रे नतीजों में आगे चल रहे हैं। उनकी पार्टी 223 सीटें जीत सकती है। दूसरे स्थान पर यवेस-फ्रेंकोइस ब्लैंच के नेतृत्व वाली ब्लॉक क्यूबेकॉइस पार्टी है। इस पार्टी को 41 सीटें मिल सकती हैं। तीसरा स्थान जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी को मिला। उन्हें 39 सीटें मिल सकती हैं।

चौथे स्थान पर न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह हैं। ग्रीन पार्टी पांचवें स्थान पर है। इस पार्टी की नेता एलिजाबेथ मे हैं। बता दें कि अबेकस डेटा ओटावा, ओन्टारियो में स्थित एक कनाडाई मतदान और बाजार अनुसंधान फर्म है, जिसकी स्थापना अगस्त 2010 में हुई थी। उसने यह डाटा 21 मार्च को रिलीज किया।

Related Articles

Back to top button