बाबर, रिजवान ने नहीं… करियर का पहला मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान को जिताया

अपने करियर के तीसरे ही T20I मैच में शतक ठोकने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर की शानदार शुरुआत की है. उसने अपने डेब्यू मैच में नाबाद अर्धशतक ठोककर पाकिस्तान को 7 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दिला दी. T20I सीरीज जीतने के बाद मेहमान टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी शानदार शुरुआत की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 49 ओवर में 280 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में पाकिस्तान ने पांच विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम कर लिया.
हसन नवाज ने किया कमाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में हसन नवाज नाबाद फिफ्टी ठोककर पाकिस्तान को शानदार जीत दिलाई. अपने डेब्यू मैच ही हसन नवाज ने 54 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी ये पारी इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने 180 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी पाकिस्तानी टीम को न केवल जीत दिलाई बल्कि सीरीज में भी बढ़त दिला दी.
उन्होंने वनडे करियर में अपना दूसरा मैच खेल रहे ऑलराउंडर हुसैन तलत के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 69 गेंदों में 104 रनों की नाबाद साझेदारी करके वेस्टइंडीज को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. हुसैन तलत ने 37 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का की मदद से नाबाद 41 रनों की पारी खेली.
50 ओवर भी नहीं टिक पाई वेस्टइंडीज की टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसका पहला विकेट केवल 4 रन के स्कोर पर गिर गया. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिद शाह अफरीदी ने ब्रैडन किंग (4) को आउट करके पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की, लेकिन शाहिन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने अंत के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को एक ओवर पहले ही समेट दिया.
वेस्टइंडीज की ओर से एविन लुईस (60), कप्तान शे होप (55) और रोस्टन चेज (53) ने अर्धशतक जड़े. इसके बावजूद टीम 49 ओवर में 280 रन पर ढेर हो गई. शाहिन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. नसीम शाह को तीन विकेट मिले. सैम अय्यूब, शुफियान मुकिम और सलमान आगा को एक-एक विकेट मिला.
हसन नवाज ने दिलाई पाकिस्तान को जीत
281 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और सैम अय्यूब केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सभी बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी निभाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि इस मैच में बाबर आजम अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए और 47 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 53 रनों की शानदार पारी खेली.
पाकिस्तान को आखिरी 12 ओवरों में करीब 100 रन चाहिए थे, लेकिन हसन नवाज और हुसैन तलत ने सात गेंद शेष रहते टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. वेस्टइंडीज की ओर से शेमार जोसेफ ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.