हरियाणा

राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश! हरियाणा से पकड़ा गया अयोध्या का अब्दुल

गुजरात स्पेशल टास्क फाॅर्स (ATS) और हरियाणा पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में हरियाणा के पाली गांव के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक के पास से दो जिन्दा हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। युवक की पहचान 19 वर्षीय अब्दुल रहमान के रुप में हुई है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार अब्दुल रहमान ISI के ISPK मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था।

कुछ समय पहले वह अयोध्या कैंट की पुरानी सब्जी मंडी के निवासी मौलाना उस्मान हजरत के संपर्क में आया। छह महीने पहले वह गांव से अयोध्या शहर गया, फिर दिल्ली होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचा, जहां उसने जमात में शामिल होकर करीब चार महीने बिताए और फिर वापस लौटा। हरियाणा से गिरफ्तार अब्दुल रहमान मूल रूप से अयोध्या के थाना कोतवाली इनायत नगर के मंजनाई गांव का रहने वाला है। उसका जन्म 28 अगस्त 2005 को हुआ। कक्षा 10 तक की पढ़ाई मनीराम यादव इंटर कॉलेज, मंजनाई में की। गिरफ्तार युवक के परिजनों के अनुसार को पांच वक्त का नमाजी था।

आरोपी की मां यास्मीन ने बताया कि अब्दुल ई-रिक्शा चलाता था और घर पर भी कुछ न कुछ बनाया करता था। वह एक मार्च को किसी दोस्त से मिलने दिल्ली गया था। अब्दुल रहमान अपने माता-पिता का सबसे बड़ा बेटा है। उसकी तीन बहनें हैं—आसमा (15), अल्फिया (12) और अल्फिसा (6)। अब्दुल को बचपन से ही दिल की बीमारी थी; उसके दिल में छेद था, जिसका अहमदाबाद में ऑपरेशन भी हुआ था।

Related Articles

Back to top button