एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

कैथल में सुरजेवाला ने मजबूत की कांग्रेस की जड़ें, जिले के 43 में से 32 सरपंचों ने ज्वाइन की पार्टी

कैथल: जिले में रणदीप सिंह सुरजेवाला लगातार मजबूत होते दिखाई दे रहे हैं। इस सप्ताह में उन्होंने तीसरी बड़ी ज्वाइनिंग कांग्रेस में करवाई है। इससे पहले वह अग्रवाल सभा के प्रधान व पूर्व पब्लिसिटी एडवाइजर रॉकी मित्तल सहित इनेलो के पार्षद दीप बालू को भी पार्टी में शामिल कर चुके हैं। इसी कड़ी में आज ढांड रोड स्थित किसान भवन में कैथल ब्लॉक के 32 सरपंचों ने कांग्रेस में अपनी आस्था जताते हुए सांसद सुरजेवाला की अध्यक्षता में कांग्रेस ज्वाइन की। सुरजेवाला ने सभी को पटका पहना पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया और सभी को पूरा मान सम्मान देने की बात कही।

इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने बताया कि कैथल जिले में कुल 43 गांव हैं, जिनमें से 32 सरपंच कांग्रेस के साथ जुड़ चुके हैं जो बाकी साथी बच्चे हैं उनको भी जल्द मनाकर पार्टी में ज्वानिंग करवाएंगे। जिससे कैथल में कांग्रेस और ज्यादा मजबूत होगी।

सुरजेवाला ने कहा कि ग्राम पंचायत संस्थाओं ने करवट ले ली है, जो बाकी के हमारे गांव के सरपंच रहते हैं उनके सब साथियों को भी हम साथ लेकर आएंगे। बहुत जल्दी नगर पालिका के भी बहुत सारे और साथी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। इसके साथ ही शहर के कई कई बड़े-बड़े और कई जिला पदाधिकारी भी आज कांग्रेस में शामिल होंगे।  जिले में चार विधायक हैं, चारों के पास जब लोग जाते हैं तो वह बोलते हैं कि मेरी तो चल्दी कोनी। इसलिए हमने इनका नाम रख दिया है “मेरी तो चल्दी कोनी सरकार है”, अब हमने “कैथल की चाल सै सरकार बनानी है”

प्रेस वार्ता करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि जिस प्रकार से हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में सरपंच साहिबान के नेतृत्व में कार्य किए हैं। अब फिर हम गांव की और ज्यादा तरक्की करेंगे और पूरे कैथल जिले के अंदर चारों हलकों में आप लोगों के सहयोग से कैथल विधानसभा सहित कांग्रेस पार्टी के चारों विधायक बनाकर लायेंगे ऐसा मेरा विश्वास है।

Related Articles

Back to top button