हरियाणा

बीआरसीएम. लॉ कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बहल, (अजीत सिंगल): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिवानी व बीआरसीएम. लॉ कॉलेज ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। समाज में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने और लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक करने के लिए साक्षरता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सीजेएम सह सचिव पवन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई। सीजेएम पवन कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2025 की थीम डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना, रही, जो आज के समय में तकनीकी प्रगति के बीच डिजिटल साक्षरता की अहमियत को दर्शाता है। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को साक्षरता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कॉलेज निदेशक डॉ. एस.के. सिन्हा ने कहा साक्षरता केवल पढऩा-लिखना नहीं, बल्कि यह समाज में बराबरी का अधिकार पाने का माध्यम है। डिजिटल युग में यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि व्यक्ति न केवल पारंपरिक रूप से साक्षर हो, बल्कि डिजिटल रूप से भी सक्षम हो। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा से वंचित लोगों तक पहुंचाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। हमें हर संभव प्रयास करके शिक्षा का संदेश हर घर तक पहुँचाना चाहिए। प्राचार्य डॉ. सुनील शुक्ला ने कहा कि शिक्षा मानव विकास की कुंजी है। एक साक्षर समाज ही स्वस्थ, समृद्ध और न्यायपूर्ण समाज की नींव रख सकता है। आज के युग में डिजिटल साक्षरता जीवन का अभिन्न अंग बन चुकी है। अनेक छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर शिक्षा, साक्षरता और डिजिटल ज्ञान के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सीजेएम पवन कुमार को कॉलेज की तरफ सम्मान स्वरूप शाल और स्मृति चिन्ह भेंट की। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक पवन कुमार ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन ऐश्वर्या ने किया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज शर्मा, प्राध्यापक डॉ. प्रीत सिंह, कमल कुमार, विक्रम सिंह, किरन बाला, सुखदेव, राम घनघस, वीरेंद्र सिंह, प्रशांत शर्मा सहित कॉलेज के समस्त स्टाफ सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button