वीटा मिल्क प्लांट रोहतक द्वारा पंचायन भवन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): वीटा मिल्क प्लांट रोहतक द्वारा पंचायत भवन में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अन्तर्गत सेवा पखवाड़ा के तहत भिवानी ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत दुग्ध सहकारी समितियों के सदस्यों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समितियों के प्रधान, सचिव एवं उनके लगभग 400 सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि दुग्ध संघ रोहतकके चेयरमैन रामनिवास यादव ने किया। उन्होंने दुग्ध समितियों के उत्थान, विकास एवं सहभातिगता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। दुग्ध संघ रोहतक के प्रक्योरमेंट इन्चार्ज संदीप कुमार ने दुग्ध संघ रोहत की तरफ से दी जाने वाली योजनाओं व समितियों के निर्माण तथा क्रियावान बारे में जानकारी दी। हैफेड रोहतक के जीएम कृष्ण कुमार द्वारा हैफेड में बारे में जानकारी प्रदान की। सीसीएम से सुधीर व हरकोफैड से ईश्वर सिंह द्वारा सहकारिता के बारे में जानकारी प्रदान की। पशुपालन विभाग से सुनील शर्मा द्वारा पशुओं के रखरखाव, मेडिसीन व विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। दुग्ध शीतकरण केन्द्र वीटा के प्रबंधक सुभाष शर्मा ने सभी अतिथिगणों का आभार जताया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आहवान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक हजार पौधों का वितरण किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व हरियाणा सरकार के सहकारीता मंत्री डा. अरविन्द कुमार शर्मा के आहवान पर सहकारिता विभाग में सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि द्वारा जिला में कार्यरत तीन महिला समितियों के सचिव विनोद कुमारी, कविता व सरोज बाला को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर फिल्ड सुपरवाईजर सुमित, भूवनेश, दीपक, नरेश, दिनेश, जितेन आदि उपस्थित रहे।