हरियाणा

न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी में दिलवाई नशे के खिलाफ जागरूकता शपथ

भिवानी, (ब्यूरो): मेरा युवा भारत के जिला युवा अधिकारी नित्यानंद ,लेखा एवं कार्यक्रम सहायक जितेंद्र सैनी के निर्देशन में हेमंत सैनी कल्चरल थिएटर एंड वेलफेयर सोसाइटी ने न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मेंं नशे के खिलाफ शपथ दिलवाई गई। जिसमें रितु कथरिया ने बताया कि नशा मुक्त जीवन जीने के लिए परिवार और दोस्तों का सहयोग सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। यदि समाज भी इस समस्या के खिलाफ एकजुट हो जाए, तो नशे पर काबू पाया जा सकता है। एक नशा मुक्त समाज न केवल स्वस्थ बल्कि सशक्त भी होता है। हमें इस दिशा में जागरूकता फैलाने और एकजुट होकर काम करने की जरूरत है ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके। वहीं दूसरी और श्रुति ने बताया कि नशा आज के समय में एक गंभीर समस्या बन चुका है, जो व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को बुरी तरह प्रभावित करता है। इस अवसर पर मेरे युवा भारत के जिला कोऑर्डिनेटर मोहित कुमार, प्रियंका ,भावना, चाहना, प्रियांशी, जैस्मिन ,हिमांशी ,संजय प्रिंस, मनोज आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button