Travelहरियाणा

सडक़ दुर्घटनाओं के बचाव का सबसे सशक्त माध्यम जागरूकता: धर्मबीर सिंह

राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं एनसीसी कैडेट्स

भिवानी, (ब्यूरो):  विश्व में सबसे ज्यादा मौतें  रोड एक्सीडेंट के कारण होती है इसके बचाव का सबसे सशक्त माध्यम जागरूकता है। हम सबको यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहते हुए आमजन को भी जागरूक करना होगा। तभी अनमोल जीवन को बचाया जा सकता है यह बात स्माइल फाउंडेशन द्वारा वैश्य महाविद्यालय की एनसीसी इकाई एवं ज्योतिदाफूले धर्मार्थ ट्रस्ट व जिला यातायात पुलिस भिवानी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के शुभारंभ अवसर बतौर मुख्य अतिथि भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा से सांसद धर्मबीर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकते है। इसके लिए एन सी सी अहम भूमिका निभाते हुए अच्छे नागरिक तैयार करने में लगा हुआ है। उन्होने कहा कि एन सी सी के माध्यम से कैडेट्स अपनी दिनचर्या को सुधारकर बेहतर स्वास्थ्य पा सकते है। सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ सांसद धर्मबीर सिंह, वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल, स्माइल फाउंडेशन के प्रभारी डॉ अनिल तंवर, सदस्य सुनील डावर, डॉ प्रोमिला सुहाग ने वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाते हुए किया। महाविद्यालय में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कहा कि सडक़ सुरक्षा नियम सभ्य जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। यह महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक नागरिक, सरकार द्वारा तय नियमों को जानता हो और उनका पालन करता हो। यहां तक कि इस बारे में बच्चों और किशोरों को भी देश में सडक़ नियमों के बारे में शिक्षित और जागरूक किया जाना चाहिए। यातायात पुलिस के प्रभारी सुरेश कुमार ने सडक़ सुरक्षा अभियान पर तथ्यात्मक व्याख्यान देते हुए बताया कि विद्यार्थी को सजग रहते हुए यातायात नियमों का पालन करे क्योंकि भारत में सडक़ पर लापरवाही से हर साल लाखों लोगों की जान जाती हैं। इसलिए हम सबको एतिहात बरतते हुए सडक़ सुरक्षा व यातायात नियम की पालना आवश्यक रुप से  करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button