ओवरस्मार्ट बन रहे थे अविनाश मिश्रा, एक झटके में कंगना रनौत ने बोलती बंद कर डाली
नए साल के मौके पर बिग बॉस 18 में भी जश्न का माहौल देखा गया. क्योंकि ये बिग बॉस का घर है तो ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई भी जश्न बिना टास्क के पूरा हो जाए. बिग बॉस हर वक्त कंटेस्टेंट्स्ट के रिश्तों की परिक्षा लेते रहते हैं. नए साल से पहले शो से सारा बाहर हो गईं. वहीं अब घर में 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जो जी-जान लगाकर इस शो को खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और रजत दलाल को फैन्स टॉप 4 में देख रहे हैं. इसी बीच नए साल के मौके पर शो में कंगना रनौत ने शिरकत की. जहां अविनाश मिश्रा को अपनी एक हरकत की वजह से उनसे फटकार भी पड़ गई.
कंगना रनौत ने अविनाश की बोलती की बंद
कंगना रनौत सभी घरवालों से बात करते हुए कहती हैं वो खुद कभी किसी की नहीं सुनती हैं. इसी बीच अविनाश उन्हें टोकते हुए कहते हैं..ओह वाओ. अविनाश का कमेंट सुनते ही कंगना रनौत उन्हें तुरंत चुप करा देती हैं. कंगना कहती हैं ओवरएक्टिंग नहीं करनी है. नेचुरल..उसी के पैसे मिलते हैं. अविनाश को ताना पड़ता देख बाकी सभी घरवालों की हंसी छूट जाती है. वहीं अविनाश का चेहरा देखने लायक होता है.
कंगना रनौत ने घरवालों से कई टास्क भी करवाए. उन्होंने सभी को ये भी बताया कि चुम और ईशा इस सीजन की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फीमेल कंटेस्टेंट्स हैं. इसके अलावा वो टास्क में करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा को भी आमने-सामने खड़ा कर देती हैं. टास्क के दौरान एक बार फिर से अविनाश मिश्रा अपने दोस्त विवियन को छोड़कर जीत का ज्यादा हकदार करणवीर को बताते हैं.