Blog

बीआरसीएम कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में ऑडियो-वीडियो साइंस प्रश्नोत्तरी का आयोजन

बहल, (अजीत): बीआरसीएम कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बीआरसीएम क्लब ऑफ़ नोबल्स (बीकॉन क्लब) द्वारा दो दिवसीय ऑडियो-वीडियो साइंस प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को दो चरणों में विभाजित किया गया। पहले चरण में आयोजित लिखित परीक्षा में 140 छात्र-छात्राओं (70 टीमों) ने भाग लिया। यह 30 मिनट की परीक्षा तर्क, विज्ञान, गणित और अंग्रेजी पर आधारित 40 प्रश्नों से सम्पन्न हुई। इस चरण से चयनित 16 छात्र-छात्राओं की 8 टीमें दूसरे दिन के ऑडियो-वीडियो राउंड में पहुंचीं।
दूसरे दिन की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पाँच चरणों स्क्रीन प्रश्न-उत्तर राउंड, रैपिड फायर राउंड, सिंबल आइडेंटिफिकेशन राउंड, नोबल प्राइज विनर आइडेंटिफिकेशन राउंड एवं प्रश्न-उत्तर राउंड — में अपनी ज्ञान-प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबले के बाद आइंस्टीन टीम राज्यवर्धन सिंह राठौर एवं शिवम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान न्यूटन टीम सचिन एवं योगराज और तृतीय स्थान डेल्टन टीम साक्षी एवं कोमल को मिला।
कार्यक्रम में बी.आर.सी.एम. एजुकेशन सोसाइटी के निदेशक डॉ. एस. के. सिन्हा मुख्य अतिथि रहे, जबकि बी.आर.सी.एम. लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने की। मुख्य अतिथि डॉ. एस. के. सिन्हा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने बीकॉन क्लब के संरक्षक डॉ. जितेंद्र गौड़ एवं समन्वयक डॉ. अंजू शर्मा को आयोजन की सफलता पर हार्दिक बधाई दी।धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जितेंद्र गौड़ ने किया और सफल आयोजन के लिए पूरी टीम की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ. विवेक कुमार , रजिस्ट्रार पवन पंघाल, सुरेश कुमार, अमित रंजन, रविंदर, रजनीश, विनोद, अनीता दलाल, मनीषा कुमारी, ज्योति, विकास शर्मा, दीपिका सहित अनेक प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button