बहादुरगढ़ से कार लूट कर भागे थे बदमाश, पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास, एक आरोपी अरेस्ट

देर रात सोनीपत में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 अन्य फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ये घटना की शुरुआत बहादुरगढ़ से हुई। वहां 3 बदमाश एक स्विफ्ट डिजायर कार छीनकर फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिली कि यह कार खरखौदा की ओर आ रही है। इस पर पुलिस ने तुरंत खरखौदा क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस जवानों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।
उप निरीक्षक और हवलदार ने कूदकर जान बचाई, लेकिन पुलिस गाड़ी के ड्राइवर दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके 2 साथी मौके से भागने में सफल हो गए। उनकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।
इस मामले को लेकर एसआई चांद सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ रात को गश्त पर थे। इस दौरान कार छीनकर फरार होने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जब आरोपी को कार रोकने के लिए कहा, तो उन्होंने पुलिसवालों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और 2 अन्य फरार हो गए हैं।