हरियाणा

टावर शेल्टर से सेल चोरी की कोशिश, पीछा करने पर बदमाशों ने किया गोलीबारी

कुरुक्षेत्र  : कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद कस्बे में सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हालांकि गोली उनके पास से होकर गुजरी। सुपरवाइजर अपनी गाड़ी से बदमाशों का पीछा कर रहे थे, क्योंकि बदमाश उनके मोबाइल टावर का शेल्टर तोड़कर सेल चुराकर भाग रहे थे।

जानकारी देते हुए राव कासिम खेड़ी रंगडान जिला यमुनानगर ने बताया कि वे एक सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवाइजर हैं। उनकी कंपनी टावरों की निगरानी का जिम्मा संभालती हैं। बुधवार-वीरवार रात करीब 1:48 बजे छपरी गांव के टावर से छेड़छाड़ करने का अलार्म बज उठा। उन्होंने तुरंत अपने ड्राइवर अंकुश निवासी टोपरा कलां को उठाया और अपनी कार लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। यहां पहुंचते वक्त उन्होंने डायल-112 को कॉल कर दी थी। वे टावर के पास सड़क पर पहुंचे तो वहां एक इको कार (HR91B-1231) खड़ी थी, जिसमें 4 संदिग्ध लोग सवार थे।

कासिम ने बताया कि उनको देखते ही वे शुगर मिल शाहाबाद की ओर भागने लगे। तब उन्होंने भी अपनी गाड़ी से उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पीछा होते देख बदमाश पिपली की ओर हाईवे पर मुड़ गए, लेकिन उन्होंने उनका पीछा करना नहीं छोड़ा। वे अपनी गाड़ी के सन रूफ से निकलकर उनकी गाड़ी का नंबर नोट करने की कोशिश कर रहे थे।

शरीफगढ़ फ्लाईओवर के नीचे ढाबे के पास पहुंचते ही बदमाशों की कार के आगे एक ट्रक था। उनकी कार भी बदमाशों की कार के नजदीक आ गई। इसी दौरान एक बदमाश ने चलती कार की खिड़की से निकलकर उस पर फायरिंग कर दी। वे उस समय अपनी गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकले हुए थे। गोली उनके पास से निकल गई। उसके बाद बदमाश फरार हो गए।

सेल चोरी कर बदमाश हुए फरार

कासिम ने बताया कि घटाना के बाद वे वापस टावर लौटे। यहां पर शेल्टर का ताला टूटा हुआ था। शेल्टर से 600 AH बैटरी चोरी हो गई थी। हालांकि कि बदमाशों ने सब बैटरी खोल रखी थी, लेकिन अलार्म बजने के बाद वे मौके पर पहुंच गए। इसलिए बदमाश उन बैटरी को गाड़ी में लोड नहीं कर पाए।

थाना शाहाबाद के थाना प्रभारी सुनील वत्स ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। कुरुक्षेत्र सीआईए की दोनों टीमें और उनके थाने की टीम भी मामले की जांच कर रही है। गाड़ी के नंबर से बदमाशों को ट्रेस किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button