उत्तर प्रदेश

साईबर ठगों का मायाजाल, अब इस शहर के आरडब्ल्यूए महासचिव को डिजिटल अरेस्ट करने का किया प्रयास

न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । आजकल साईबर ठगों  Cyber crime  ने आतंक मचा रखा है। रोज नए-नए हथकंडे अपना कर साइबर ठग सैकड़ों लोगों को ठग रहे हैं। साइबर ठग रॉ, Raw सीबीआई, CBI एसटीएफ STF के अधिकारी बनकर लोगों को ठगने के लिए डिजिटल अरेस्ट Digital Arrest कर रहे हैं। ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाकर लाखों रुपये ऐंठ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा Greator Noida के सेक्टर-जू-वन सेक्टर के आरडब्ल्यूए के महासचिव जीत सिंह को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया। मगर वह ठगों के झांसे में नहीं आए और तत्काल पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरडब्ल्यूए RWA महासचिव जीत सिंह को व्हाट्सअप कॉल Whats app call आई और कहा कि वह सीबीआई मुख्यालय CBI Head office से बोल रहे हैं। एक युवती की हत्या हुई है, उस प्रकरण में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पूछताछ में जीत सिंह का नाम बताया है। साथ ही उनके मोबाइल से कॉल किए जाने का भी दावा किया। मगर जीत सिंह ने कहा कि उनका इस तरह का कोई लेना देना नहीं है। इसके बाद एसटीएफ तो बाद में रॉ अधिकारी से बात कराने का दबाव बनाकर डिजिटल अरेस्ट Digital Arrest करने का प्रयास किया। मगर जीत सिंह ने कहा कि वह दिल्ली में ही हैं और उनके कार्यालय आ रहे हैं। इसके बाद साइबर अपराधियों ने कॉल कट कर दी। जीत सिंह ने 112 Dial 112 पर कॉल कर मामले की शिकायत साइबर सेल को दी।

ग्रेटर नोएडा जोन के एसीपी रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि साइबर अपराधी तरह-तरह के तरीके अपनाकर लोगों को फंसाते हैं। जो थोड़ा भी सचेत होता है, वह उनके चंगुल में आने से बच जाता है। इसलिए लोगों को साइबर अपराधियों से सचेत होकर बात करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button