राष्ट्रीय

ड्राइवर बनकर हमला, OTP नहीं मांगा तो तेजी से बाइक चलाया, लड़की ने बचाई जान

महाराष्ट्र के कल्याण से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने ऐप आधारित बाइक टैक्सी सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां एक युवती को जिम जाना था, इसलिए उसने रैपिडो ऐप के जरिए एक बाइक बुलाई. आरोप है कि बाइक चालक ने उसे सुनसान इलाके में ले जाकर चाकू दिखाकर उसके साथ बलात्कार और लूटपाट की कोशिश की.

चलती बाइक से लगा दी छलांग

चालक की संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए युवती ने साहस का परिचय दिया और चलती बाइक से छलांग लगा दी. इस दौरान उसके पैर में चोट आई, लेकिन उसने हार नहीं मानी. आरोपी ने उसे अंधेरे में घसीटते हुए चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि उसने युवती से सोने और मोतियों का हार और करीब एक हजार रुपये कैश लूट लिए. इतना ही नहीं, आरोपी ने एक स्प्रे कैन दिखाकर उस पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी, जिससे युवती और ज्यादा डर गई.

इसके बावजूद युवती ने हिम्मत नहीं हारी और जोरदार विरोध करते हुए किसी तरह आरोपी के चंगुल से खुद को छुड़ाया. वह मौके पर जोर-जोर से चीखने लगी. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए. स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी बाइक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद उसे महात्मा फुले चौक पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सिद्धेश संदीप परदेशी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया और उसे कल्याण की अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे गुरुवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Related Articles

Back to top button