राजनीति

60 साल की उम्र में अचानक दिखी बचपन की गर्लफ्रेंड, बीवी-बच्चों को छोड़ भाग गया वकील, 24 घंटे बाद ही…

कहते हैं कि पहला प्यार कभी भुलाए नहीं भूलता. चाहे फिर जमाने बीत जाएं, पहला प्यार हमेशा याद रहता है. बिहार के पूर्णिया में ऐसी ही बानगी देखने को मिली. लेकिन यहां लव स्टोरी में कुछ ऐसा हुआ, जो वाकई हैरान कर देने वाला है. किसी जमाने में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड रहे एक कपल ने सालों बाद अचानक एक दूसरे को देख लिया. दोनों में बातचीत शुरू हुई. दोनों का रिश्ता घर वालों को मंजूर न था. इसलिए उनकी अलग-अलग जगह शादी करवा दी गई थी.

साल बीते और दोनों के बच्चे भी हो गए. दोनो अपने-अपने परिवारों के साथ खुश थे. लेकिन फिर से हुई मुलाकात ने सब कुछ बदल दिया. 60 साल के वकील को जब सालों बाद अचानक से उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड दिखी तो उन्हें यकीन ही नहीं हो पाया. पेशे से डॉक्टर गर्लफ्रेंड भी एक्स-बॉयफ्रेंड को देख इमोशनल हो गई. दोनों ने बातचीत शुरू की. तब डॉक्टर गर्लफ्रेंड के पति को इसकी भनक लग गई. वो इस रिश्ते का विरोध करने लगा.

फिर उसे एक दिन ऐसी खबर मिली जिससे उसके होश उड़ गए. उसकी पत्नी अपने एक्स-बॉयफ्रेंड संग भाग गई थी. हालांकि, हाईप्रोफाइल मामला होने के चलते पुलिस एक्टिव हुई और एक बार फिर दोनों एक-दूसरे से जुदा हो गए. अब यह प्रेम कहानी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

60 साल के वकील संग फरार हुई 50 साल की डॉक्टर

जानकारी के मुताबिक, 50 साल की महिला डॉक्टर अपने 60 साल के प्रेमी वकील के साथ फरार हो गई थी. महिला डॉक्टर के पति ने पुलिस में वकील के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. महिला डॉक्टर का पति भी डॉक्टर है. उसने बताया कि उसके दो बेटे और एक बेटी है. दोनों बेटे एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. जबकि, बेटी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटी है. इस बीच पत्नी के प्रेमी के साथ फरार होने से समाज में सम्मान को धब्बा लग रहा है. साथ ही बच्चों पर भी इसका गलत असर पड़ रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिला डॉक्टर और वकील बचपन में एक-दूसरे से प्यार करते थे. उस समय दोनों दिल्ली में साथ-साथ पढ़ाई करते थे. जब परिजनों को दोनों के इस प्यार का पता चला तो उन्हें ये रिश्ता मंजूर नहीं हुआ. इसके चलते दोनों के परिवार वालों ने उनकी शादियां अलग-अलग जगह कर दीं. महिला डॉक्टर को डॉक्टर पति मिला. जबकि, वकील को भी उसकी जीवनसंगिनी मिल गई. हालांकि अलग-अलग शादियां होने के बाद भी दोनों का प्यार जिंदा रहा। दोनों परिवार हंसी-खुशी फल फूल रहे थे.

एक मुलाकात और दोबारा शुरू हो गई लव स्टोरी

इसी बीच एक दिन अचानक महिला डॉक्टर की अपने प्रेमी वकील से मुलाकात हो गई. इस मुलाकात में बचपन के दिन ताजा हो गए और दोनों में फिर से प्यार की पींगे बढ़ने लगीं. इसकी जानकारी जब महिला डॉक्टर के पति को हुई तो उसने वकील का विरोध किया. हालांकि, वकील चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका महिला डॉक्टर से मिलने जाता रहा. पिछले सप्ताह डॉक्टर पति के क्लीनिक जाते ही महिला डॉक्टर अपने प्रेमी वकील के साथ फरार हो गई. इसकी जानकारी जब दोनों के परिवारों को लगी तो वो भी सन्न रह गए.

24 घंटे के अंदर दोनों को सहरसा से किया बरामद

क्लीनिक छोड़कर घर पहुंचे डॉक्टर ने पत्नी के प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. केस हाईप्रोफाइल था. इसलिए पुलिस ने आनन-फानन में दोनों के मोबाइल सर्विलांस पर डाले और 24 घंटे के अंदर दोनों को सहरसा से बरामद कर लिया. महिला डॉक्टर के पति ने पुलिस को बताया कि उसने कई बार पत्नी के प्रेमी वकील को घर आने से मना किया, लेकिन वह उसके क्लीनिक जाते ही घर पहुंच जाता था. इस बात को लेकर पत्नी से कई बार उसकी लड़ाई हो गई. पत्नी से लड़ाई के दौरान बच्चे बीच में आकर समझौता कराते थे. इस बार तो पत्नी हद पार करते हुए अपने प्रेमी के साथ भाग निकली. हालांकि पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है. बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

Related Articles

Back to top button