हरियाणा

रात 1 बजे पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद भी दी जान; बच्चे हुए अनाथ

कुरुक्षेत्र : जिले के लाडवा में व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेल्ट से गला घोंट कर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने खुद भी तालाब (जोहड़) में कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना रात करीब 1 बजे दबखेड़ा गांव में हुई। उधर घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया। अभी घटना के पीछे के कारण सामने नहीं आए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतक दंपती की पहचान रणजीत सिंह और उसकी पत्नी निशा निवासी दबखेड़ा के रूप में हुई। दपंती अपने पीछे 2 बेटों को छोड़ गए। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गोताखोर प्रगट सिंह ने रणदीप सिंह के शव को तालाब से बाहर निकाल कर पुलिस को सौंप दिया। लाडवा थाना के SHO जगदीश टामक ने बताया कि दंपती के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती के मुताबिक पत्नी निशा के पास किसी विदेश नंबर से कॉल आई थी। जिसके बाद उसने किसी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया। आगे की कार्रवाई परिजनों के बयान के आधार पर होगी।

गांव के सरपंच प्रतिनिधि स्वर्ण सिंह ने बताया कि कल रणदीप मेरे पास आया था और कहने लगा कि मुझे मेरी पत्नी से तलाक चाहिए। तब मैंने उसे कहा कि इसमें मैं क्या कर सकता हूं। तलाक तो कोर्ट से मिलेगा। तो रणदीप बोला कि मैं कैसे करु। मैंने कहा कि आप थाने में जाकर शिकायत कर दो और जैसे भी आगे कार्रवाई होगी पुलिस करेगी।

स्वर्ण सिंह ने बताया कि कल रणदीप थाने में भी गया था। कल इसको वहां कोई नहीं मिला तो वापस आ गया। आज तड़के मेरे पास कॉल आई कि रणदीप ने जोहड़ में छलांग लगा दी। बच्चों ने भी बताया कि उनकी आपस में कोई लड़ाई नहीं हुई। वे कल गुरुद्वारे में भी गए थे। रणदीप की पत्नी के मोबाइल पर बार-बार कॉल और मैसेज आते थे। शायद इसलिए उसने यह कदम उठाया होगा। उधर, SHO जगदीश टामक ने भी विदेशी नंबर से कॉल के बाद पैसे ट्रांसफर की बात कही है। हालांकि जांच के बाद साफ होगा हत्या और सुसाइड का कारण क्या है।

Related Articles

Back to top button