स्कूलों में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएगी एसोसिएशन: शर्मा
नववर्ष पर आयोजित अभियान के विजेता बच्चों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
भिवानी,(ब्यूरो):प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा द्वारा स्कूल विद्यार्थियों और आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर्स के विजेताओं को आज भिवानी पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने सम्मानित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन ने तीन दिन तक पूरे प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाया व साथ ही, दूध का अधिक से अधिक सेवन करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया। एसोसिएशन द्वारा अकेले भिवानी जिले में एक लाख से अधिक स्कूली बच्चों को नशा न करने और दूध का अधिक से अधिक सेवन करने की शपथ दिलाई गई। नववर्ष के दिन भिवानी शहर में स्टॉल लगाकर आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया और साथ ही, कुल्हड़ में सबको दूध भी वितरित किया गया ताकि आमजन भी जागरूक होकर नशे से दूर रहे और दूध का अधिक से अधिक सेवन करें। रामअवतार शर्मा ने बताया कि प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने भिवानी पुलिस अधीक्षक को सुझाव दिया है कि एसोसिएशन पुलिस के साथ मिलकर नशे के खिलाफ प्राइवेट स्कूलों में एक जागरूकता अभियान चलाए, बच्चों को जागरूक करे ताकि युवा पीढ़ी को सही दिशा दिखाई जा सके। इस अवसर पर वैश्य मॉडल स्कूल भिवानी, भिवानी पब्लिक स्कूल और शिशु भारती हाई स्कूल के बच्चों को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया । पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में टॉप 10 विजेताओं में शिशु भारती हाई स्कूल पहले स्थान पर, भिवानी पब्लिक स्कूल दूसरे, भिवानी पब्लिक स्कूल तीसरे, डीएवी स्कूल चौथे, भिवानी पब्लिक स्कूल पांचवे, शिशु भारती हाई स्कूल छठे, डीएवी स्कूल सातवें, भिवानी पब्लिक स्कूल आठवें, डीएवी स्कूल नौवें, और वैश्य मॉडल स्कूल दसवें स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन भिवानी के प्रधान अमित डागर, महासचिव कारण मिर्ग व अन्य प्राइवेट स्कूलों के संचालक मौजूद थे।




