हरियाणा

शिक्षा बोर्ड में सहायक सचिव बिमला देवी व अधीक्षक मनीराम को किया सम्मानित

भिवानी, (ब्यूरो): ऑफिसर एसोसिएशन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 31 अगस्त को सेवानिवृत होने जा रहे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सहायक सचिव बिमला देवी एवं मनीराम अधीक्षक को आज यहां एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। ऑफिसर एसोसिएशन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दोनों अधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव विजेन्द्र सिंह पांचाल ने बताया कि बिमला देवी सहायक सचिव लगभग 35 वर्ष एवं मनीराम अधीक्षक लगभग 34 वर्ष की सफल सेवा के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से 31 अगस्त को सेवानिवृत होने जा रहे हैं। उन्होंने बिमला देवी सहायक सचिव एवं मनीराम अधीक्षक के कार्य व उनके व्यवहार की भूरी-भूरी प्रशंसा की। महासचिव विजेन्द्र सिंह पांचाल ने सेवानिवृत होने जा रहे दोनों अधिकारियों की कार्यशैली की काफी सराहना की और कहा कि संस्था के प्रति उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने दोनों अधिकारियों को सेवानिवृति की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । बोर्ड उप-सचिव ओम प्रकाश निम्बीवाल ने बिमला देवी सहायक सचिव एवं मनीराम अधीक्षक को बधाई देते हुए कहा कि दोनों अधिकारियों ने कार्यालय में बहुत ही मेहनत एवं लगन से कार्य किया है। उन्होंने दोनों अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा कि आपके कार्यकाल को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सेवानिवृत होने जा रहे दोनों अधिकारियों ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा उन्हें जो सम्मान दिया गया है वह अविस्मरणीय रहेगा। दोनों अधिकारियों ने अपने अनुभव और कार्यकुशलता को सांझा करते हुए कहा कि हमें मेहनत, लगन व ईमानदारी से अपना कार्य करना चाहिए ताकि संस्था ओर अधिक उन्नति कर सके। इस अवसर पर ऑफिसर एसोसिएशन के सलाहकार कुलदीप रेढू, वरिष्ठ उप-प्रधान राम कुमार, उप-प्रधान बहादुर सिंह वर्मा, अनिल रोहिल्ला, सचिव संतोष, संयुक्त सचिव राकेश कुमारी, ऑडिटर राकेश राय, कार्यकारणी सदस्य हरिराम, राजेश गुप्ता, पवनजीत, कुरड़ा राम आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button