भारतीय मजदूर संघ के सहयोग से परिजनों को भेंट की तीन लाख की सहायता राशी
भिवानी, (ब्यूरो): एक्सन संजय रंगा ने कहा कि स्व. सुरेन्द्र सिंह एक इमानदार कर्मचारी थे। उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह किया। उनके निधन से बिजली विभाग को भारी क्षति पहुंची है। उन्हें विश्वास दिलाया कि वे इस दुख की घड़ी में हमेशा उनके परिवार के साथ खड़े हैं। गांव चहड़ कलां निवासी एएलएम सुरेन्द्र सिंह के निधन पर बिजली बोर्ड द्वारा तीन लाख रूपये की आर्थीक सहायता राशि अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ जिला भिवानी की टीम ने सब डिविजन बहल कार्यालय में पहुंच कर तीन लाख रुपए चैक के रूप में सहयोग राशि उनकी धर्मपत्नी कविता को वितरित की। इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष इमरान बापोड़ा और प्रदेश कोषाध्यक्ष संदीप बागनवाला ने कहा कि यूनियन अपने सभी कर्मचारियों के काम समय पर करवाती रहती हैं ताकि किसी कर्मचारी के परिवार को कोई असुविधा ना हो।सचिव अशोक यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण बहल, प्रधान संदीप, कोषाध्यक्ष जयवीर, राजेश, हैड क्र्लक ऊषा देवी व हवासिंह लांबा आदि उपस्थित रहे।




