हरियाणा

समाज में महिलाओं का स्थान एवम सम्मान सर्वोपरि है: अशोक कुमार

राष्ट्रीय महिला दिवस पर विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

हिसार(ब्यूरो): राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहाजपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अशोक कुमार रहे। इस अवसर पर उन्होंने महिला अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सत्येंद्र सिंह ने सीजेएम अशोक कुमार का विद्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया। सीजेएम अशोक कुमार ने कहा कि प्राचीन काल से ही भारत मे महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। समाज में महिलाओं का स्थान एवम सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि आज हम राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज सभी क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है चाहे मेडिकल क्षेत्र की बात हो इंजीनियरिंग की बात हो महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में भी महिलाएं अपना योगदान दे रही हैं। विद्यालय की महिला अध्यापक स्वराज वर्मा , मंजू शर्मा तथा सोनिया ने महिला दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सीजेएम ने इस अवसर पर जागरूकता शिविर में महिला अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा की कार्य स्थल पर यदि आपके साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट संबंधी घटना होती है तो आप उसको बिल्कुल भी सहन न करें और उसकी सूचना तुरंत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को देंद्य जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की तरफ से आपकी हर संभव मदद की जाएगी । वहां पर आपको निशुल्क कानूनी राय उपलब्ध करवाई जाएगी। इसलिए हमें किसी भी अन्नाय को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों में सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी बनी हुई है यदि किसी भी छात्रा या महिला अध्यापक के साथ इस तरह का घटना होती है तो वह विद्यालय में गठित कमेटी के समक्ष अपना विरोध दर्ज करा सकती है एवं शिकायत दे सकती है द्य इसके लिए दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्यक्रम में जिला गणित विशेषज्ञ संदीप सिंधु, जिला विज्ञान विशेषज्ञ नरेन्द्र भाटिया , उल्लास कोऑर्डिनेटर जोगिंदर सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button