हरियाणा

अशोक कुमार बने सब्जी मंडी माशाखोर एसोसिएशन के जिला प्रधान

भिवानी, (ब्यूरो):  सब्जी मंडी माशाखोर एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक स्थानी सब्जी मंडी में एसोसिएशन के उपप्रधान कुलदीप गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन संजय ने मुख्य रूप से शिरकत की। बैठक का आयोजन जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से अशोक कुमार को जिला प्रधान पद की जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व सब्जी मंडी के माशाखोर, पल्लेदारों ने नवनियुक्त जिला प्रधान अशोक कुमार का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। सब्जी मंडी माशाखोर एसोसिएशन के नवनियुक्त जिला प्रधान अशोक कुमार वाईस चेयरमैन संजय, एसोसिएशन के उपप्रधान कुलदीप गुर्जर व एसोसिएशन के राज्य पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वे पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से पूरा करेंगे। उन्होंने उपस्थित जनों को विश्वास दिलाया कि वे सब्जी मंडी के माशाखोरों, पल्लेदारों की हर समस्या का समाधान करवाने के लिए वे तैयार रहेंगे। इस अवसर पर जयभगवान शर्मा, पवन पालुवास, प्रकाश, संजय, बाला पंजाबी, शोकी पंजाबी, मोंटी पंजाबी, नरेश तालु, काला सैनी, राजू गुजरानी, मनीष मीणा, सुमेर जुर्ई, अनिल पहलवान बामला, शक्ति तिगड़ाना, सोनू बोंग, अर्जुन चौहान, सोरभ, सतपाल बच्ची, संदीप प्रजापत समेत अनेक एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य, माशाखोर व पल्लेदार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button