भाजपा वैश्य समाज की विरोधी पार्टी बन गई है : अशोक बुवानीवाला
सोनिया अग्रवाल की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल
जींद। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश सरकार को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और सोनिया अग्रवाल को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाना चाहिए था। उन्होंने सोनिया अग्रवाल की गिरफ्तारी को प्रदेश सरकार द्वारा वैश्य समाज की अनदेखी और समाज के उत्पीड़न की संज्ञा दी।
अशोक बुवानीवाला ने कहा कि भाजपा वैश्य समाज के लोगों की घोर विरोधी पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि पहले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने वैश्य समाज की उम्मीदवारों की अनदेखी की और समाज को टिकटें कम दी। जब उससे भी भाजपा का मन नहीं भरा तो उसने समाज के लोगों का उत्पीड़न शुरू कर दिया और सोनिया अग्रवाल इसका जीता जागता उदाहरण है।
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग के कार्यालय से एक करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद की गई थी, लेकिन उसके बावजूद सरकार ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को बचाने का काम किया और सारी जिम्मेवारी एक संयुक्त सचिव स्तर के एचसीएस अधिकारी पर डाल दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी नेता या अधिकारी का ड्राइवर या पीए कोई गलत काम करता है तो उसके लिए उसे अधिकारी या नेता को जिम्मेवार नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब कोई ड्राइवर या निजी सहायक रिश्वत के मामले में पकड़ा गया हो। इससे पहले भी ऐसे बहुत से मौके आए हैं लेकिन किसी भी मौके पर अधिकारी या नेता को शिकार नहीं बनाया गया। लेकिन वर्तमान सरकार ने अपनी वैश्य समाज विरोधी सोच के चलते सोनिया अग्रवाल को निशाने पर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है।
अशोक बुवानीवाला ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अपनी वैश्य समाज विरोधी सोच को दरकिनार कर सोनिया अग्रवाल को जल्द ही दिया नहीं किया तो वैश्य समाज सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आएगा। इसी कड़ी में आज सोनीपत जिले के हजारों वैश्य समाज के लोग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली से मिले हैं और इस मामले में सोनिया अग्रवाल के पक्ष में अपनी बात उनके समक्ष रखी है। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज जल्द ही इस मामले में रणनीति तैयार करेगा और सरकार को मजबूर करेगा कि वह अपनी वैश्य समाज विरोधी सोच को छोड़ दे।