हरियाणा

शूटिंग में आशीष पंघाल ने जीते दो गोल्ड मेडल

भिवानी (ब्यूरो): सेक्टर 23 निवासी एवं लक्ष्य शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे आशीष पंघाल ने ऑल इंडिया इंटर-स्कूल आईपीएससी अंडर-19 शूटिंग चैम्पियनशिप में सटीक निशानेबाज़ी से दो गोल्ड मेडल जीतकर भिवानी के खेल इतिहास सुनहरा जोड़ा है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में व्यक्तिगत वर्ग और टीम वर्ग दोनों में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए आशीष के चाचा सतपाल पंघाल ने ने बताया कि यह प्रतियोगिता 29 अक्टूबर से एक नवम्बर तक डेली कॉलेज, इंदौर में आयोजित हुई, जिसमें देशभर के 150 से अधिक प्रमुख बोर्डिंग स्कूलों के शूटरों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि आखऱिी शॉट पर तय हुई बाज़ी तनावपूर्ण फाइनल राउंड में आशीष ने आखऱिी गोली तक संयम बनाकर रखा और निर्णायक क्षण में सटीक निशाना लगाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं उनके कोच सूबेदार प्रदीप बेनीवाल ने बताया कि आशीष ने छठी कक्षा से प्रशिक्षण लेना शुरू किया था। उनकी निरंतर मेहनत और तकनीकी निपुणता ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। आशीष की दादी एवं सेवानिवृत शिक्षिका धनपति देवी ने बताया कि आशीष खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहता है। वह 12 वीं कक्षा में साइंस का छात्र है। खेल की बात करें तो वह लगातार तीसरे वर्ष मध्य प्रदेश के रैंक- वन शूटर रहा है और इस सत्र में अपने स्कूल शूटिंग दल का कप्तान है। कक्षा 9 में ही राष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर डेली कॉलेज, इंदौर के शूटिंग कोच कैप्टन कमल चौहान ने उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान की। इसी अवसर ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुकाम तक पहुँचाया। उन्होंने बताया कि हाल ही में आयोजित आईएसएसएफ ओपन जूनियर टूर्नामेंट (ऑस्ट्रेलिया) में भी आशीष ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का तिरंगा लहराया।

Related Articles

Back to top button