हरियाणा

हड़ताल थमते ही अस्पतालों में लौटी रौनक, ओपीडी में मरीजों की कतारें

भिवानी। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की ओर से जारी चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त होने के बाद शुक्रवार को पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर नियमित ड्यूटी पर लौट आए। हड़ताल के चलते पिछले चार दिनों से ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही थी लेकिन शुक्रवार को स्थिति बदल गई और ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिनभर पंजीकरण काउंटर से लेकर चिकित्सक कक्षों और दवा वितरण केंद्र तक लंबी कतारें नजर आईं।

मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में शुक्रवार को मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 1800 से दो हजार के बीच पहुंच गई। पिछले तीन दिनों से नए मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी लेकिन हड़ताल खत्म होते ही मरीज दोबारा जांच के लिए अस्पताल पहुंचने लगे। दोपहर तक दवा वितरण केंद्र पर भीड़ बनी रही। इसके साथ ही आपात विभाग, अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण, माइनर ओटी और ऑपरेशन सहित सभी स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित होती रहीं। सामान्य रोग, हड्डी रोग, एक्सरे और एमआरआई जांच केंद्र के बाहर भी मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रही।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सक ओपीडी में लौट आए जिससे वहां की स्वास्थ्य सेवाएं भी सामान्य हो गईं। एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. नवीन घोष ने बताया कि एसोसिएशन की स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता हुई, जिसके बाद हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button