उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

दूल्हे को सात फेरे लेते ही लग गया फटका, दुल्हन तो मिली नहीं, साली भी कर गई कांड

उत्तर प्रदेश से आगरा में एक लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे समेत उसके पूरे परिवार को चूना लगा दिया. मामला एत्मादउद्दौला इलाके का है. यहां एक युवक का मंदिर में रिश्ता तय हुआ. दोपहर में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए. इसके बाद शाम को परिजनों को विदा करने के बहाने दुल्हन लेकर फरार हो गई. दूल्हे के परिजनों ने पीछा करके शादी कराने वाले युवक और दुल्हन के जीजा को पकड़ लिया. फिर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. फिर पुलिस दुल्हन की तलाश कर रही है.

सीतानगर के रहने वाले युवक ने बताया कि वो डेकोरेशन का काम करता है. 15 दिन पहले मोहल्ले में रहने वाले मोनू उर्फ राजेंद्र ने उसकी शादी के लिए फिरोजाबाद के एक युवक से बात कराई. युवक का कहना था किवो कानपुर की युवती से उसका रिश्ता तय करा देगा. लड़की का परिवार गरीब है. उसके लिए 35 हजार रुपये खर्च करने होंगे. पैसे देने के लिए होने वाला दूल्हा राजी हो गया.

पीड़ित ने बताया- लड़की देखने के लिए बिचौलिए ने बुधवार का दिन तय किया. मैं और मेरा परिवार रामबाग स्थित एक मंदिर में पहुंचे. युवती के साथ बिचौलिए सहित उसकी बहन और जीजा मनोज आए. लड़की पसंद आने पर मैंने उसे सोने की अंगूठी पहना दी. इसके बाद पंडित को बुलाकर सात फेरे भी ले लिए. शाम को परिवार के लोग घर आ गए. घर जाने के लिए दुल्हन की बहन ने एक ऑटो बुलाया. इस बीच दुल्हन अपनी बहन को विदा करने के बहाने उसी ऑटो में बैठकर निकल गई. शक होने पर दूल्हा समेत परिवार के लोग दूसरे ऑटो से पीछा करने लगे.

दुल्हन की तलाश में पुलिस

ऑटो को रास्ते में रुकवा लिया गया. फिर बिचौलिए और दुल्हन के जीजा मनोज को पकड़ लिया गया. जबकि, दुल्हन और उसकी बहन भाग गए. शादी कराने के लिए बिचौलिया मोनू 35 हजार रुपये ले चुका है. दुल्हन को भी सोने की 2 अंगूठी और मंगलसूत्र पहनाए. पुलिस के हवाले मनोज और मोनू को कर दिया गया. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ हो रही है. पुलिस दुल्हन और उसकी बहन की तलाश में जुटी है.

Related Articles

Back to top button