आर्य युवा समाज ने नशा मुक्त को लेकर किया 100 कुंडीय हवन यज्ञ
भिवानी, (ब्यूरो): आर्य युवा समाज द्वारा डी.ए.वी.प्रबंधन समिति के सहयोग से पूरे हरियाणा में सभी डीएवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर एक साथ नशा मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए 100 कुंडीय हवन यज्ञ एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का आगाज नशा मुक्त राष्ट्र जागरूकता रैली द्वारा किया गया। प्राचार्या जगदीप कौर ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। आयोजन में डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, भिवानी के निदेशक वी.के. चोपड़ा, चैयरमेन अनिल राव, वाइस चैयरमेन सत्यपाल आर्य, मैनेजर अजय अलावादी, रिजनल आफिसर सुनीता बहल द्वारा विशेष प्रोत्साहन दिया गया। डी.ए.वी.शताब्दी पब्लिक स्कूल के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मुखी ने बताया कि सुबह स्कूल के बच्चों द्वारा नशा मुक्त राष्ट्र जागरूकता रैली निकाली गई। इसके पश्चात् 100 कुण्डीय यज्ञ, नशा ना करने की शपथ, नुक्कड़ नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि विधायक घनश्यामदास सर्राफ, विशिष्ट अतिथि कैनरा बैंक की शाखा के प्रबंधक गोपीचंद, सेवानिवृत जिला खेल अधिकारी दर्शन मिढ्ढा, वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश सरदाना, नगर पार्षद कर्मवीर यादव, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान राम अवतार शर्मा, पुलिस विभाग नारकोटिक टीम के एस आई तूफान सिंह, एस आई माखन सिंह मौजूद रहेंगे। जबकि सान्निध्य महंत चरणदास महाराज का रहा। विधायक घनश्यामदास सर्राफ ने कहा कि आज नशाखोरी एक बड़ी समस्या बन गई है। नशा युवाओं को अपने आगोश में ले रहा है। नशे की लत में पडकऱ व्यक्ति अपने अच्छे-बुरे को पहचान नहीं पाता। नशे से जन और धन दोनों की हानि होती है। वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश सरदाना ने कहा कि नशा किसी प्रकार का भी हो व्यक्तित्व के विनाश, निर्धनता की वृद्धि और मृत्यु के द्धार खोलता है। इस के कारण परिवार तक टूट रहे हैं। आज का युवा शराब और हेरोइन जैसे मादक पदार्थो का नशा ही नहीं बल्कि कुछ दवाओं का भी इस्तेमाल नशे के रूप में कर रहा है। इस आसुरी प्रवृत्ति को समाप्त करना परमावश्यक है। कार्यक्रम में लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने शपथ लेकर किसी भी प्रकार का मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने एवं दूसरों को भी नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान राम अवतार शर्मा ने बताया कि तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं जो शरीर को धीरे-धीरे खत्म कर देती है, इसलिए इससे दूर रहें। कार्य में सहयोगी पूरे स्टाफ का धन्यवाद किया जिन्होंनें पूरी निष्ठा और तत्परता से 100 कुण्डीय यज्ञ के आयोजन को सफल बनाया।




