आर्य समाज घंटाघर तथा आर्यवीरदल भिवानी ने मनाया स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस
भजन उपदेशक महाशय बंसीराम महेंद्रगढ़ ने अपने भजनों के माध्यम से स्वामी श्रद्धानंद के जीवन पर प्रकाश डाला
भिवानी , (ब्यूरो): स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस, आर्य समाज घंटाघर में यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य सुखदेव आर्य के माध्यम से प्रारंभ हुआ ।भजन उपदेशक महाशय बंसीराम महेंद्रगढ़ ने अपने भजनों के माध्यम से स्वामी श्रद्धानंद के जीवन पर प्रकाश डाला । स्वामी जी के द्वारा किए गए जीवन में अनेक महान कार्यों को अपने भजनों के माध्यम से सुशोभित किया । डॉ अंजू आर्या ने अपने मधुर कंठ द्वारा भजन के माध्यम से स्वामी श्रद्धानंद के प्रारंभिक जीवन से लेकर आजादी के आंदोलन तथा शुद्धि आंदोलन तक के किए हुए कार्यों को प्रेरणा के रूप में तथा अपने जीवन में धारण करने के लिए श्रोताओं को प्रेरित किया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के महामंत्री उमेद सिंह शर्मा रहे । उन्होंने अपने ओजस्वी भाषण से स्वामी श्रद्धानंद के जीवन को एक प्रेरणा के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया । कृष्णा कॉलोनी आर्य समाज तथा नया बाजार आर्य समाज के पदाधिकारी सहित समाज तथा शहर के अनेक प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे, जिनमें घंटाघर आर्य समाज के प्रधान विमलेश आर्य, मंत्री रामफल आर्य, वेद प्रकाश आर्य, आर्य, देवरत्न आर्य, डॉ बुद्धदेव आर्य, सुरेंद्र मदान, दीवानचंद रहेजा, राजीव शर्मा, सुलोचना आर्या आदि अनेक प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।