एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

तिहाड़ जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक कोर्ट ने बढ़ा दी है। केजरीवाल को 15 दिनो ंकी न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया...

नेशनल डेस्क: अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक कोर्ट ने बढ़ा दी है। केजरीवाल को 15 दिनो ंकी न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार तथा धनशोधन से संबंधित है। संबंधित नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था। धनशोधन रोधी एजेंसी की दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा देने से उच्च न्यायालय के इनकार के कुछ ही घंटे बाद ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था।

Related Articles

Back to top button