कला ही है जीवन का आधार : शिवरत्न गुप्ता
भिवानी, (ब्यूरो): वैश्य इंटरनेशनल स्कूल में कल के कलाकार सीजन-2 के सेमीफाइनल का भव्य आयोजन किया गया। सेमीफाईनल प्रतियोगिता में दो आयु वर्गो के में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें जूनियर वर्ग में 4 से 12 आयु वर्ष तथा सीनियर वर्ग 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की। इस दौरान देश भर से आए 130 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, जिसमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 50 प्रतिभागियों को 28 दिसम्बर को होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान शिव रतन गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी पवन बुवानीवाला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वैश्य इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य डा. करतार सिंह जाखड़, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान राम अवतार शर्मा, समाजसेवी नरेन्द्र शर्मा, संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल पटौदा झज्जर की प्राचार्या श्वेता कौशिक और समाजसेवी पुरुषोत्तम मित्तल ने शिरकत की। प्रतियोगिता में निष्पक्ष निर्णय की जिम्मेदारी निर्णायक मंडल की सदस्य खुशबू कालरा और प्रीति ने निभाई। मंच का संचालन दीपमाला शर्मा और मीनल ने किया। जजों ने फाइनल राउंड के लिए 50 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया। आयोजक मंडल ने घोषणा की कि कल के कलाकार सीजन-2 का ग्रैंड फिनाले 28 दिसंबर को भिवानी में ही आयोजित किया जाएगा, जिसके विजेता प्रतिभागी को एक लाख रूपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि शिव रतन गुप्ता ने कहा कि कला ही जीवन का आधार है। भिवानी की धरा पर देश भर से आए इन नन्हें कलाकारों की प्रतिभा देखकर मन प्रफुल्लित है। ऐसे मंच ही बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। इस अवसर पर अनिल शर्मा वत्स, अध्यक्ष पवन कौशिक, राष्ट्रीय कलाकार यशवी, इप्शिता कौशिक, मुकेश वत्स, मेघा शर्मा, मधु रानी, निखिल गुप्ता, वैशाली, मीनल, शिल्पा, नरेश बेनीवाल, पिंकी उपस्थित रहे।




