CRIMEअपराधहरियाणा

रूपगढ़ पावर हाउस से बिजली तार चोरी मामले में तीर गिरफ्तार

भिवानी, (ब्यूरो): स्पेशल स्टाफ ईशरवाल ने रूपगढ़ पावर हाउस से बिजली की तार चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से टाटा ऐस गाड़ी व चोरी किया गया तार को किया बरामद। बिजली विभाग भिवानी के अधिकारियों ने 23 सितंबर को थाना सदर पुलिस भिवानी को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि चोर रूपगढ़ पावर हाउस से तार चोरी करके ले गए हैं जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सदर भिवानी में दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार द्वारा जिला पुलिस को जिले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ ईशरवाल ने रूपगढ़ पावर हाउस से बिजली की तार चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने जिला चरखी दादरी के गांव आसावरी निवासी राहुल पुत्र संजीत, महेन्द्रगढ़ के वार्ड नं. 11 निवासी राजपाल पुत्र सतीश कुमार व राजेश पुत्र जसवंत को 25 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से एक टाटा ऐस गाड़ी व चोरी किया तार बरामद किया तथा आरोपियों को दौबारा से न्यायालय में किया गया जहां न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button