कंधे पर सेना वाले सितारे, रौबदार चेहरा…देखकर फिदा हो गईं 25 लड़कियां, तेलंगाना के शख्स ने कैसे की लाखों की ठगी

तेलंगाना के एक शख्स को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है, जो मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को अपने जाल फंसाता था और उनसे ठगी करता था. पिछले 6 सालों में ये शख्स करीब 25 लड़कियों को धोखा दे चुका है. इसके साथ ही इन महिलाओं से करीब 40 लाख की भी ठगी कर चुका है. लेकिन अब जब एक महिला ने उसके खिलाफ केस किया तो उसका पर्दाफाश हो गया.
ठगी करने वाले शख्स की पहचान दयाली उप्पल के रूप में हुई है, जो तेलंगाना के पेडापल्ली का रहने वाला है. वह अपने आप को आर्मी ऑफिसर बताता था. पुलिस ने उसके पास से सेना की वर्दी, नकली नेमप्लेट और सेंट्रल पुलिस फोर्स की फर्जी आईडी कार्ड बरामद किए. उसके पास मेजर अमित और मेजर जोसेफ के नाम से नकली आईडी कार्ड थे. दयाली उप्पल को पुलिस ने थाना चितईपुर से गिरफ्तार किया.
25 महिलाओं को धोखा देकर ठगी की
दयाली उप्पल ने न सिर्फ 25 महिलाओं को धोखा देकर ठगी की. बल्कि तीन महिलाओं से उसने खुद को सेना का अधिकारी बताकर शादी भी कर ली थी. इन्हीं में से एक वाराणसी की रहने वाली महिला ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसने अपने आप को सेना का अधिकारी बताया और उससे शादी की, जब महिला ने शादी को रजिस्टर कराने के लिए डॉक्यूमेंट्स मांगे तो उसकी पोल खुल गई.
कुछ नकली आईडी कार्ड बरामद किए गए
दयाली उप्पल मैट्रिमोनियल साइट पर कंधे पर सेना के सितारे और रौबदार चेहरे के साथ फोटो लगाता था, जिसे देखकर लड़कियां फिदा हो जाती थीं. वह लड़कियों से अपने आप को आर्मी का ऑफिसर बताता था. पुलिस ने बताया कि उसके पास से NIA, प्रादेशिक सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस समेत केंद्रीय पुलिस बलों के भी कुछ नकली आईडी कार्ड मिले हैं. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह मैट्रिमोनियल साइट पर अलग-अलग लड़कियों से कॉन्टेक्ट करता था. फिर उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाता था और मोटी रकम लेता था.
कई राज्यों की महिलाओं को जाल में फंसाया
वाराणसी की जिस महिला ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उससे दयाली उप्पल ने 5 साल पहले शादी की थी. इस दौरान उसने महिला से 6 लाख रुपए ठगे थे. इसके साथ ही उसने ये भी बताया कि वह उत्तराखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड की महिलाओं को फंसाया था. उसने एक नकली पिस्तौल भी खरीदी थी, जिससे की उस पर किसी को शक न हो.