हरियाणा

प्रदेश में बिजली व्यवस्था ठप करने की तैयारी में बिजली निगम कर्मचारी, बैठक कर बना रहे रणनीति

गुड़गांव: प्रदेश सरकार ने भले ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगाए गए कर्मचारियों की जॉब सिक्योर करने की घोषणा की हो, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी आज तक बिजली निगम के कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी नहीं मिली है। कई दौर की बैठक के बाद भी जब जॉब सिक्योरिटी नहीं मिली तो अब कर्मचारी आरपार की लड़ाई का मूड़ बना रहे हैं। ऐसे में कर्मचारियों ने प्रदेश में बिजली व्यवस्था ठप करने की चेतावनी प्रदेश सरकार को दी है। अपने आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए आज गुड़गांव के बिजली निगम रेस्ट हाउस में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश स्तर की जून माह में होने वाले बैठक में बड़े आंदोलन की तारीख निश्चित कर दी जाएगी।

कर्मचारी नेताओं पवन कुमार, अशोक नैन, उदय, दीपक नेहरा सहित अन्य की मानें तो सरकार काफी लंबे समय से कर्मचारियों के साथ वायदा खिलाफी कर रही है। घोषणा करने के बाद भी जॉब सिक्योरिटी को लागू नहीं कर रही है। जॉब सिक्योरिटी को लेकर पिछले दिनों जब बिजली कर्मचारियों ने करनाल में हूंकार भरी थी तो सरकार हरकत में आई और कर्मचारियों की मांगों को लागू करने के लिए तैयार हुई, लेकिन सरकार ने कर्मचारियों के आंदोलन को टालते ही अपना ढुलमुल रवैया अपनाना शुरू कर दिया।

कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि इस बार वह सरकार के साथ आरपार की लड़ाई के मूड़ में हैं। जल्द ही आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी और पूरे प्रदेश में बिजली व्यवस्था ठप कर दी जाएगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Related Articles

Back to top button