हरियाणा

धनाना में गोशाला निर्माण को मंजूरी, हरियाणा गो सेवा आयोग का सहयोग

भिवानी। जिले के सबसे बड़े गांव धनाना में हरियाणा गोसेवा आयोग द्वारा बाबा ब्रह्मचारी गोशाला का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ साझा की। अध्यक्ष ने कहा कि गोसेवा नारायण सेवा है लेकिन समय के साथ गोवंश की देखभाल और सेवा में कमी आई है।

इसे देखते हुए सरकार ने हरियाणा गोसेवा आयोग का गठन किया है जो नई गोशालाओं के निर्माण और अनुदान के माध्यम से गोवंश की सुरक्षा और सेवा सुनिश्चित करता है। रिटायर्ड आईजी राजपाल घनघस ने गांव की ओर से मांग पत्र सौंपा जिसे अध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए गांव में नई गोशाला बनाने की पुष्टि की। नई गोशाला में दो शेड होंगे जिनमें से एक डी प्लान और दूसरा गोसेवा आयोग की ओर से तैयार किया जाएगा। इसके अलावा गोसेवा आयोग ई-रिक्शा और एक सेवादार का वेतन भी प्रदान करेगा। ग्रामीणों ने इस पहल पर श्रवण कुमार गर्ग का आभार जताया और कहा कि इससे गांव के गोवंश की बेहतर सेवा सुनिश्चित होगी।

Related Articles

Back to top button