हरियाणा

OIL के बोर्ड में NOD के रूप में बलराम नंदवानी की नियुक्ति

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने ऑयल इंडिया लिमिटेड के बोर्ड में गैर-सरकारी निदेशक (एनओडी) के रूप में बलराम नंदवानी की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा राजू रेवणकर और पूजा सूरी की पुनर्नियुक्ति की गई है। इन सभी को इस पत्र की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक अनुमोदित कर दिया है। इसके आदेश भारत सरकार के अवर सचिव विकास कुमार ने जारी किए हैं।

Related Articles

Back to top button