जरूरी खबर: चिराग योजना में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक मिलेगा प्रवेश

हरियाणा सरकार कई योजनाएं ला रही है। सरकार द्वारा गरीब बच्चों के लिए भी चिराग योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत जिले के प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे दाखिला ले सकते है। इस स्कीम के तहत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है। दाखिला लेने के लिए 15 से 31 मार्च तक ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। इसके बाद एक से 15 अप्रैल तक बच्चों को मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन दी जाएगी।
चिराग योजना के तहत 5वीं से 12वीं कक्षा के छात्र निजी स्कूलों में दाखिला ले सकते हैं। इसके तहत मौलिक शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर चिराग योजना के तहत आवेदन मांगे हैं। वहीं चिराग योजना के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों की फीस सहित अन्य खर्चों का भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है। विद्यार्थियों के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी है।