एक्सक्लूसिव खबरें

सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले के आरोपी की अनुज थापन की हुई मौत

नई दिल्ली, 1मई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी अनुज थापन की मौत हो गई है. मुंबई पुलिस ने बताया- कि अनुज ने हिरासत के दौरान आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने अनुज थापन को गोलीबारी करने वाले आरोपियों को हथियार सप्लाई कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिंदगी भर जेल में रहने के डर से अनुज ने खुदकुशी कर ली.

जानकारी के अनुसार, हफ्तेभर पहले ही मुंबई पुलिस ने केस में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया था. इनमें सोनू सुभाष चंद्र (37 वर्षीय) और अनुज थापन (32) शामिल था. अनुज का संपर्क लॉरेंस बिश्नोई गैंग से था, वो ट्रक हेल्पर के तौर पर गैंग के लिए काम करता था. मुंबई क्राइम ब्रांच ने सूरत की तापी नदी से एक पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए थे. ये वही हथियार थे, जिसका इस्तेमाल सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के लिए किया गया. पुलिस के मुताबिक, इन हथियारों की सप्लाई अनुज और सुभाष ने की थी.

Related Articles

Back to top button