जलभराव से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

बवानीखेड़ा, (कोकचा): बवानीखेड़ा व आस-पास के क्षेत्र में जलभराव के कारण किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं, जिस को लेकर तबाह हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसान सभा बवानीखेड़ा व हरियाणा जागृति मोर्चा एवं कस्बा के किसानों ने तहसील बवानी खेड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जल्द से जल्द पानी निकालने और उचित मुआवजा देने की अपील की है। कस्बा बवानी खेड़ा में खेतों में पानी भरा हुआ है, जिससे धान, बाजरा, ज्वार और कपास की फसलें बर्बाद हो गई हैं। मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश सिंधू संयोजक, एडवोकेट रामकिशन काजल एवं मोर्चा किसान सभा के अध्यक्ष रामगोपाल तथा किसान पवन सांगवान ने कहा अगर उन्हें मुआवजा नहीं मिला, तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। जिसकी भरपाई नहीं हो पाएगी। हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री से स्पेशल गिरदावरी (फसल नुकसान का सर्वे) करवाने और किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की । उन्होंने यह भी मांग की है कि जलभराव वाले इलाके को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए और वहां राहत कार्य तेजी से शुरू किए जाएं। उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग करते है कि वो जल्द से जल्द पानी निकालने की व्यवस्था करें ताकि और नुकसान न हो। तहसील कानूनगो राजेन्द्र को किसानों ने वर्षा के पानी से खराब हुई कपास की फसलों को दिखाया। जिस पर कानूनगो ने कहा क्षेत्र में भारी फसल न नुकसान है वो इलाके को तहसीलदार व अपने स्तर भी देखेंगे। साथ ही वे इस बारे में जिला प्रशासन को भी सूचना भेज देंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में सतीश सचदेवा ,गोपाल शर्मा ,सज्जन, पवन सांगवान, चंद्रभान, राजा, दिनेश, भीमसेन, सुखबीर, कर्ण सिंह नम्बरदार ,किताब सिंह व राजेश कुमार मौजूद थे।