हरियाणा

प्रदेश के खेल इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ती है साक्षी की उपलब्धि : डा. फूल सिंह धनाना

वल्र्ड बॉक्सिंग कप में स्वर्ण पदक विजेता साक्षी ढांडा को किया सम्मान

भिवानी, (ब्यूरो): गांव धनाना की बेटी साक्षी ढांडा ने कजाकिस्तान में आयोजित हुए वल्र्ड बॉक्सिंग कप में 54 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। वल्र्ड बॉक्सिंग कप में स्वर्ण पदक विजेता साक्षी का स्थानीय सैक्टर-13 में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान (आजीवन उपलब्धि पुरस्कार प्राप्त) रामकिशन शर्मा व डा. फूल सिंह धनाना सहित अनेक खेलप्रेमियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने साक्षी ढ़ांडा को नोटों की माला व फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर रामकिशन शर्मा व डा. फूल सिंह धनाना ने कहा कि साक्षी ढांडा आज अनगिनत युवा खिलाडिय़ों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन चुकी हैं, खासकर ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली लड़कियों के लिए। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि अगर सपने बड़े हों और उन्हें पूरा करने का जज्बा हो, तो किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है। उनकी सफलताएं सिर्फ पदक तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे समाज में लैंगिक रूढि़वादिता को तोडऩे और लड़कियों को खेलकूद में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करने का भी काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि साक्षी ढांडा की यह ऐतिहासिक जीत हरियाणा के खेल इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ती है। उनकी निरंतर सफलताएं यह दर्शाती हैं कि भिवानी जिसे मिनी क्यूबा के नाम से भी जाना जाता है, बॉक्सिंग की नर्सरी बना हुआ है और यहां से भविष्य के कई और चैंपियन निकलेंगे। वही अपनी उपलब्धि का श्रेय पदक विजेता खिलाड़ी साक्षी ने अपनी माता शीला देवी, पिता मनोज व कोच जगदीश सिंह को देते हुए कहा कि इन्ही के उत्साहवर्धन की बदौलत वे आज इस मुकाम तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि उनका सपना ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाना है, जिसके लिए वे कड़ा अभ्यास व मेहनत कर रही है। इस अवसर पर बीबीसी अध्यक्ष कमल सिंह प्रधान, पूर्व चेयरमैन विजय पंचगांवा, प्रधान दिलबाग सांगवान, प्रधान धर्मबीर नेहरा, प्रधान संदीप तंवर, आईजी राजपाल, रामदेव तायल, पार्षद सूर्या, बलवान प्रधान, भूपेंद्र कोच, डीएसपी जगबीर बामला, प्रकाश ठेकेदार, पार्षद संदीप यादव सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button