साहित्य जगतहरियाणा

चार दिवसीय सांस्कृतिक महाकुंभ कार्यक्रम का हुआ समापन

भिवानी, (ब्यूरो): म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के द्वारा गांव उमरावत स्थित सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद आश्रम में चार दिवसीय सांस्कृतिक महाकुंभ का आयोजन हरियाणा कला परिषद के सोजन्य से करवाया गया। सांस्कृतिक महाकुंभ में कार्यक्रमों की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने की। जिसमें दो दिन सांग कार्यक्रम विष्णु दत्त कौशिक द्वारा किया और दो दिन सांस्कृतिक रागनी कार्यक्रम का आयोजन रहा। जिससे हरियाणा के सुप्रसिद्ध कलाकार बाली शर्मा, नरेंद्र डांगी, अशोक मरिची, राजेश थुराना, धर्मेंद्र मुरलीपुर, जनकराज बापोड़ा, मास्टर लोकेश शर्मा, मोहन डाटा, धर्मवीर सिंह नागर, रामफल धारेडू, दिपक चिडिय़ा, सुरेन्द्र गिगनाऊं , मख्खन बडाला, दिपेश धिराणा, नरेश पहासौर, मख्खन बडाला, जय सिंह रोहिला, कप्तान बिशानिया, इन्द्रजीत कुण्डल सहित अन्य कलाकारों ने अपनी मंडली सहित प्रस्तुति दी और लोकगायक वेद प्रकाश अलिपुरया को संस्कृति गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में संगठन की टीम का अहम योगदान रहा है जिसमें संगठन के उपाध्यक्ष कृष्ण अवतार, महासचिव रविन्द्र मास्टर, संस्थापक एवं कोषाध्यक्ष लेखक मनजीत पहासौरिया, सत्यनारायण धारेडू, बल्लू बडाला, रामधन शास्त्री, रिटायर्ड इंस्पेक्टर जय प्रकाश धारेड़ू , पवन शर्मा पूर्व सरपंच धारेडू ,लक्ष्मीदत्त, मंच संचालन धर्मवीर सिंह नागर आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button