पीएम श्री स्कूलों के विद्यार्थियों का साइंस एक्सपोजर टूर शुरू: विवेक अदलखा

भिवानी, (ब्यूरो): जिला परियोजना संयोजक समग्र शिक्षा भिवानी के मार्गदर्शन में जिले के पीएम श्री स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए साइंस एक्सपोजर टूर का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष शैक्षिक यात्रा के अंतर्गत छात्र-छात्राएं नेशनल साइंस सेंटर, पूसा (नई दिल्ली), पीएम संग्रहालय तथा रेल म्यूजियम का भ्रमण करेंगी। पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बवानी खेड़ा की लगभग 90 छात्राएं इस टूर के लिए रवाना हुईं। उनके साथ एस्कॉर्ट टीचर के रूप में कमलजीत, कुसुम शर्मा, सुशीला, सुदेश कुमारी, रमिता, सरोज, जय भगवान और सोमवीर भी यात्रा कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, कमल शर्मा (युथ एंड इको क्लब, जिला समन्वयक) नोडल अधिकारी के रूप में पूरे टूर का संचालन करेंगे। जिला अतिरिक्त परियोजना संयोजक विवेक अदलखा ने छात्राओं के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज का युग विज्ञान और प्राद्योगिकी का है इसलिए हमें विज्ञान के प्रत्येक पहलू की जानकारी होनी चाहिए। इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों की सोच को विकसित करते है और विज्ञान विषय के प्रति उनमें रुचि उतपन्न होती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार की इस सराहनीय पहल से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत होगी और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। जिला परियोजना संयोजक सुभाष भारद्वाज के दिशानिर्देश में इस पूरे कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 17 मार्च से 24 मार्च, 2025 तक जिले के सभी पीएम श्री स्कूलों के विद्यार्थियों को चरणबद्ध तरीके से इस टूर में शामिल किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय प्रमुख को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित संख्या में छात्र-छात्राएं इसमें भाग लें और प्रत्येक विद्यालय से एक नोडल अध्यापक की नियुक्ति की जाए। साइंस एक्सपोजर टूर के माध्यम से विद्यार्थियों को विज्ञान, तकनीकी प्रगति,कृषि और परिवहन प्रणाली की वास्तविक जानकारी प्राप्त होगी, जिससे उनका शैक्षिक अनुभव और समृद्ध होगा।